Write a conversation between Government officer and a customer in Hindi.

मित्र!
हम आपके प्रश्न के उत्तर में अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

राशन कार्ड अधिकारी – रमेश जी! आप जब तक अपनी पहचान पत्र की मूल प्रति नहीं दिखाओगे। मैं आपकी कुछ सहायता नहीं कर पाउँगा। आपका राशन कार्ड नहीं बन पाएगा।
उपभोक्ता – जनाब! मेरा वोटर कार्ड खो गया है। आप मेरे कार्यालय का आई कार्ड देख लीजिए।
राशन कार्ड अधिकारी – नहीं-नहीं। ये संभव नहीं है, आपका वोटर कार्ड खो गया है, तो उसकी शिकायत थाने में कीजिए और हमें आधार कार्ड दिखा दीजिए।
उपभोक्ता – हाँ जनाब! मैं अपना आधार कार्ड दिखा देता हूँ।

  • 1
Bvcf
  • 1
What are you looking for?