Thank you for the prompt reply. Please write an anuched in about 150 words on the topic "Bhartiye Gav". Please find the question attached in the image attached herewith. Thank you !

उत्तर :-

गाँव के विषय में स्मरण आते ही मस्तिष्क में लहराते हुए खेत, हरियाली, वृक्ष, पक्षियों का मीठा स्वर इत्यादि चित्र उभरने लगते हैं। गाँव हमारे जीवन का आधार हैं। गाँव का सौन्दर्य इतना अनुपम और सुंदर होता है, जिसे भुला पाना कठिन होता है। गाँव प्रदूषण मुक्त और प्रकृति की प्यारी छटा को अपने में समेटे हुए होते हैं। कहीं गेहूँ के खेत, तो कहीं सरसों के खेत आँखों को आनंद देने वाले होते हैं। तरह-तरह के पक्षियों का वास होता है। गाँव की सुबह और ठंडी हवा जीवन को नया रस देने वाली होती है। परंतु इससे भी अधिक आज गाँव अपनी प्रगति के नाम से जाने जाते हैं। आज गाँव प्रगति पथ पर भागते नज़र आ रहे हैं। कृषि का यहाँ विकास होने लगा है। पंरपरावादी खेती करने के साधनों को छोड़कर आधुनिक साधनों ने पैर पसार लिए हैं। अब बड़ी-बड़ी मशीनों से जुताई तथा कटाई हो जाती है। इससे गाँव में धन आने लगा है और किसान तरक्की करने लगा है। वहाँ शिक्षा का प्रसार करने के लिए बड़े विश्वविद्यालय खुलने लगे हैं। आज शहरों में जितने भी लोग अच्छे पदों में कार्य कर रहे हैं, वे गाँव से संबंधित है। चिकित्सा क्षेत्र में भी गाँवों ने प्रगति कर ली है। अब गाँवों में महामारी का प्रकोप देखने को नहीं मिलता है।

इस आधार पर आप अपने उत्तर को लिख सकते हैं ।
 

  • 1
What are you looking for?