Shiksha samaj mein bhedbhav ko kam karne mein kahan tak Sahitya ho sakti hai


From gulli danda pls tell asap

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
शिक्षा के माध्यम से समाज में व्याप्त भेदभाव को बहुत हद तक कम किया जा सकता है । शिक्षित होने के बाद भेदभाव हमें उचित नहीं लगता है । हम सभी को एक समान समझते हैं । जैसा कि हम प्रस्तुत पाठ में देख सकते हैं कि जब कथानायक वापस गाँव में आता है , तब भी वह चाहता है कि गया उसके साथ पहले जैसा व्यवहार करे । लेकिन गया का व्यवहार पहले जैसा नहीं होता है , क्योंकि उसके अनुसार कथानायक अब बड़ा आदमी बन चुका है । इस प्रकार हम देखते हैं कि शिक्षा के माध्यम से हम समाज में व्याप्त भेदभाव को अवश्य ही कम कर सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
Pls telllllllllllllllllllll
  • 0
What are you looking for?