Please tell the answer to the question

उत्तर :- 

(i) वर्तमान युग में चारों तरफ मूल्यों का विघटन दिखाई दे रहा है । सब लोग भौतिकता और धनोपार्जन के दौड़ में शामिल हैं ।
(ii) 'भौतिकता की अंधी दौड़' में शामिल माता-पिता का बच्चों पर यह दुष्प्रभाव पड़ रहा है कि वे या तो इधर-उधर घूमने में समय नष्ट कर रहे हैं या फिर टीवी पर फूहड़ चैनलों के कार्यक्रम देख रहे हैं ।
(iii) जीवन-मूल्यों की रक्षा का दायित्व शिक्षकों के ऊपर आ जाता है, क्योंकि बच्चों के अभिभावक के पास अपने बच्चों पर ध्यान देने का समय ही नहीं है । वे अपने धनोपार्जन में ही लगे हुए हैं ।
(iv) आजकल अभिभावकों का अपनी संतान के साथ अलगाव का संबंध बनता जा रहा है । उनके पास इतना समय नहीं है कि वे अपने बच्चों के साथ कुछ समय बिता सकें ।
(v) प्रस्तुत गद्यांश का शीर्षक होना चाहिए - जीवन मूल्यों का विघटन । 

  • 0
What are you looking for?