दादी माँ पाठ का मानचित्रण कीजिए



Please help me with this 

Hindi - दादी माँ 

Grade 7

 

Please describe dadi maa in the lesson like she has caring etc.

उत्तर– दादी माँ के स्वभाव में अनेक पक्ष थे, जो हमें अच्छे लगते थे, मसलन दादी माँ का सेवा, संरक्षणी, परोपकारी व सरस स्वभाव आदि का पक्ष हमें सबसे अच्छा लगता है, क्योंकि इन्हीं के कारण ही वे दूसरों का मन जीतने में सदैव सफल रही। दादी मां का स्वभाव स्नेह भरा था, बोलने में वह कठुरता रखती थी, वह दूसरे के दुखों को समझती थी,उनका स्वभाव हंसमुख और सरल था। वह बहुत ही प्रभावशाली और धार्मिक प्रवृत्ति की औरत थी।
लेखक के बीमार होने पर दादी द्वारा उसकी सेवा करना, रामी चाची की बेटी की शादी पर उसके घर जाकर उसकी सहायता करना व पिछला बकाया ऋण माफ़ करना, पिता जी की आर्थिक तंगी देखकर दादी की निशानी सोने का कंगन उन्हें देना आदि दर्शाता है कि दूसरों की मदद करना ही उनके जीवन का प्रमुख उद्देश्य था। मुझे दादी की सहृदयता और कोमलता वाला पक्ष सबसे अच्छा लगता है।
 

  • 1
What are you looking for?