Please give the answer for hindi 2part 
Fast and urgent very much
'गंगा की आत्मकथा' पर अनुच्छेद लिखिए।
कठपुतली व धागों के बीच हुई बातचीत पर संवाद लिखो। पक्षियों पर कोई कविता लिखिए।

मित्र!
हम आपको प्रथम प्रश्न का उत्तर दे चुके हैं। अत: अब आपको द्वितीय प्रश्न का उत्तर दे रहे हैं।  

कठपुतली व धागों के बीच हुई बातचीत पर संवाद 

कठपुतली – वाह! मैं कितना सुंदर नाचती हूँ। क्या कोई मेरी तरह नाच सकता है?
धागे- कठपुतली रानी! इतना घमंड ठीक नहीं है। तुम्हारे हाथों और पैरों को यदि मैं न पकडूँ, तो तुम उठ भी नहीं सकती। 
कठपुतली – धागे! तुम्हारा काम ही है, मेरी सेवा करना। 
धागे- कठपुतली रानी! सेवा करना मेरा धर्म है और तुम्हारा कर्म है नाचना। फिर घमंड कैसा? 
कठपुतली – धागे! तुम सही कह रहे हो। हम दोनों एक दूसरे से जुड़े हैं। एक दूसरे के बिना हम कुछ भी नहीं।
धागे- हाँ कठपुतली रानी! बिलकुल ठीक कहा तुमने।

  • 0
What are you looking for?