Khanpan ki badalti thasveer chapter

उत्तर -

खानपान की इस बदली हुई संस्कृति से सबसे अधिक प्रभावित नयी पीढ़ी हुई है, जो पहले के स्थानीय व्यंजनों के बारे में बाहर कम जानती है, पर कई नए व्यंजनों के बारे में बहुत-कुछ जानती है। उन्हें नए नए व्यंजन अथवा पुराने और नए और मिश्रित व्यंजनों के बारे में जानने का सुयोग मिला है।नई पीढ़ी जो शहर की दौड़ भाग वाली जिंदगी में इतने व्यस्त है और समय की कमी होने के कारण आधुनिक भोजन उनके लिए सटीक और ठीक बैठता है नई पीढ़ी का झुकाव स्थानीय व्यंजन की ओर कम और मिश्रित व्यंजन की ओर अधिक बढ़ रहा है।


उत्तर– सच्चाई - संज्ञा स्त्रीलिंग
 [हिंदी सच्चा + आई (प्रत्यय)]  सच्चा होने का भाव
 

  • 0
Please find this answer

  • -1
Answer
  • -1
What are you looking for?