"Kathputli" kavita ke shirshak ki sarthakta spasht kijiye.

उत्तर :- 

कठपुतली कविता में कवि ने स्वतंत्रता की बात कही है, बंधनों से मुक्त होने की बात कही गई है । कवि ने अपनी बातों को कठपुतली के माध्यम से व्यक्त किया है । कविता के भाव उसके शीर्षक से पूरी तरह स्पष्ट होते हैं और यह इस शीर्षक की सार्थकता को स्पष्ट करता है ।  

  • 0
What are you looking for?