kaksha me Bhul ki kshama mangte chhatra aur adhyapak ke madhya samvad

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
चारू- मेम! हम सभी अपनी गलती के लिए क्षमा चाहते हैं। आज के बाद हम कक्षा में शोर नहीं करेंगे और चुपचाप पढ़ाई करेंगे। हमें इस बात का खेद है कि हमारे कारण आपको डांट खानी पड़ी। आज के बाद कक्षा में कभी ऐसा नहीं होगा। आप हम सबको माफ कर दें।

मेम- मुझे अच्छा लगा कि तुम लोग अपनी गलती के लिए शर्मिंदा हो। अब से यह ध्यान रखना कि जब कक्षा में कोई टीचर न हो तुम लोग शांत बैठकर अपनी पढ़ाई करो। यही अच्छे छात्रों की निशानी होती है।

सभी बच्चे- जी मेम! हम वादा करते हैं कि अब से ऐसा ही होगा।

  • 0
What are you looking for?