Jaisi kerni waisi bharni pe laghu katha lekan

उत्तर :- 

लघुकथा - जैसी करनी वैसी भरनी 

बात तब की है जब मैं नौवीं कक्षा में पढ़ता था ।  मैं एक औसत छात्र था । मेरी कक्षा में एक और लड़का था , जो पूरे स्कूल में अव्वल आता था । सभी उसकी तारीफ करते रहते थे । उसके प्रति मेरे मन में ईर्ष्या की भावना रहती थी । मैं ऐसे मौके की तलाश में रहता था , जब मैं उसे नीचा दिखा सकूँ । 
बहुत जल्द ही वो मौका मेरे सामने आ गया । हमारे स्कूल में एक परीक्षा का आयोजन हुआ , इसमें उत्तीर्ण होने वालों को सम्मानित किया जाता और आगे की पढ़ाई के लिए छात्रवृति मिलने वाली थी । पहली परीक्षा के समय मेरी चालाकी से उसके पास से नकल करने का कुछ सामान हमारे शिक्षक को मिल गया और उसे परीक्षा से बर्खास्त कर दिया गया । वहाँ पर तो मैं उत्तीर्ण हो गया , लेकिन बहुत जल्द ही मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ । जब दूसरे भाग की परीक्षा में मैं उत्तीर्ण नहीं हो पाया और मुझे उससे बाहर कर दिया गया । तब मुझे ये समझ में आ गया कि हम दूसरों के साथ जैसा करते हैं , हमारे साथ भी वैसा ही होता है ।

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं । 
 

  • 0
What are you looking for?