क-भगवान पक्षी और बादल के माध्यम से क्या संदेश पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं? भगवान को इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी?
ख-लेखक बस संचालकों पर व्यंग क्यों कर रहा है? अगर आपको बस संचालक बनाया जाता है तो आप किन किन बातों का ध्यान रखेंगे?
ग-हस्ती शब्द का क्या अर्थ है? दीवाने ऐसा क्यों कह रहे हैं कि "हम दीवानों की क्या हस्ती?"
घ- दीवाने छककर सुख-दुख के घूँटों को एक भाव से पीते हुए क्यों आगे बढ़ रहे हैं?
ङ- दीवाने लोग पहले बंधन में बँधते हैं और फिर बंधन को तोड़ कर चले जाते हैं। ऐसा क्यों ? क्या वह लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं? स्पष्ट व्याख्या कीजिए।
 

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्नों का उत्तर है - 

(क) भगवान पक्षी और बादल के माध्यम से एकता और सद्भावना का संदेश पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं । भगवान को इसकी आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि मनुष्यों में आपसी सद्भाव और एकता की भावना की कमी है ।इसी कारण से भगवान ने प्राकृतिक संसाधनों और पशु-पक्षियों के माध्यम से इंसानों को यह संदेश देना चाहते हैं ।

(ख) लेखक बस संचालकों पर व्यंग्य कर रहा है क्योंकि बस संचालक केवल अपना ही फायदा देखते हैं , उन्हें सवारी के सुविधा के विषय में कोई भी चिंता नहीं रहती है । अगर मुझे बस संचालक बनाया जाता तो मैं केवल अपने फायदे के विषय में नहीं सोचता । मैं बस में चढ़ने वाले सवारियों की सुविधा का भी उचित ध्यान रखता । मैं अपने बस को एक अच्छी स्थिति में जिससे कोई भी परेशानी नहीं होती ।

हम आपको एकसाथ सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सकते हैं । कृपया बाकी के प्रश्नों को अलग से पूछें , ताकि हम उनका उत्तर दे सकें ।

आभार ।

  • 0
What are you looking for?