experts plz help in holiday hw question which is - in ncert hindi textbook ( vasant-bhag 3) chapter 2 - lakh ki chodiyan .
ques is not from text so.... plz answer nicely question...........-badloo ka charitra chitran likhiye .......this was ques plz answer early

बदलू का चरित्र-चित्रण इस प्रकार है-
1. मेहनती- बदलू मेहनती व्यक्ति है। अपने व्यवसाय को मेहनत और लगन से चला रहा है।
2. स्वाभिमानी- बदलू एक स्वाभिमानी व्यक्ति है। अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए वह अपने व्यवसाय को बंद कर देता है लेकिन झूकता नहीं है।
3. दृढ़ निश्चयी- वह दृढ़ निश्चयी व्यक्ति है। जो निश्चय कर लेता है, उसे वह फिर हिलता नहीं है।
4. जिद्दी- बदलू बहुत जिद्दी है। शादी के अवसर पर वह अपनी चूड़ियों के लिए मनमानी कीमत वसूलता है।
5. बच्चों से प्रेम करने वाला- बच्चों को प्रेम करता है। लेखक का वह हर प्रकार से ध्यान रखता है।  

  • 2
What are you looking for?