Experts can you pls give me the answer of this question for 3 marks (little bit big or elaborated) plss???

मित्र

आसमान में अचानक बादलों के छाने से मूसलाधार वर्षा होने लगी। वर्षा की भयानकता और धुंध से शाल के वृक्ष भयभीत होकर धरती में धँस गए प्रतीत होते हैं। चारों तरफ़ घने बादल छाए हैं। तेज़ वर्षा में हवा से ऐसा लग रहा है मानो ताल में जलने से धुआँ निकल रहा है और चारों ओर धुआँ फैल गया है। इससे शाल के वृक्ष भयभीत हो गए हैं और डर कर मानों धरती में समा गए।

  • 1
What are you looking for?