do khiladiyo ke beech samvad (cricket ke khiladi ya football ke khiladi) aap se meri ek vinathi he, pls aapanswer karo, aap sirf bolrahe he kihamare web... me leghankoushal se sahayathalijiye, me vahan bhi dekh raha hun, paranthu merasawaal jaisa koi nahi h
sadhanyvad

मित्र हम आपको इस क्रिकेट विषय पर आरंभ करके दे रहे हैं। इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा और आपका लेखन कौशल बढ़ेगा।

पहला खिलाड़ी- अरे यार! आज तो पाकिस्तान के साथ हमारा मैच है। 
दूसरा- हाँ, लोगों की हमसे बहुत उम्मीदें हैं।
​पहला- मैं लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूँ। परंतु खेल में जीत और हार तो लगी रहती है।
​दूसरा- परंतु दर्शक हमसे यही उम्मीद करते हैं कि हम ही जीतें। उनकी भावनाएँ इस खेल से जुड़ी हुई हैं। 
पहला- परंतु हमारी हार पर दर्शक जो प्रतिक्रिया करते हैं तथा गलत तरीके से उसे प्रदर्शित करते हैं, वह ठीक नहीं है।
दूसरा- यह तो तुम ठीक कह रहे हो।.............
 

  • 8
What are you looking for?