Class-8th Hindi Chapter-3 Bus ki yatra Please answer these questions

उत्तर :- 

3. 
(क) जब बस चलने लगी, तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बस के हिस्से एकदूसरे से असहयोग कर रहे थे । यहाँ तक कि कुछ दूर जाने के बाद लेखक को यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि वे लोग सीट पर बैठे हैं या सीट उन पर । इन्हीं घटनाओं के कारण लेखक ने कहा कि पूरी बस असहयोग आंदोलन के दौर से गुजर रही थी ।
(ख) लेखक को यह बात इसलिए याद आ गई क्योंकि कुछ दूर जाने के बाद बस रुक गई । और कारण जानने पर यह पता चला कि पेट्रोल की टंकी में छेद हो जाने के कारण पेट्रोल इंजन में नहीं जा पा रहा है । इसी बात पर लेखक को लगा कि अब जो बस के हिस्सेदार हैं, वे इंजन को अपनी गोद में लेकर उसे नली से पेट्रोल पिलाएंगे ।
(ग) लेखक को बस के किसी हिस्से पर भरोसा नहीं था क्योंकि बस पूरी जर्जर स्थिति में थी । और जो घटनाएँ हो रही थीं, उन्हें देखकर यही लगता था कि बस के हिस्से कभी भी उसका साथ छोड़ सकते हैं । और इस बस में  कभी भी कुछ भी हो सकता है ।

हम एकसाथ सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सकते हैं । बाकी के प्रश्न अलग थ्रेड में पूछें, ताकि हम उनका उत्तर दे सकें ।

  • 0
What are you looking for?