chitthiyon Ki anoothi Duniya is Kahani se Hamen kya Shiksha milati hai

उत्तर :- 

​​​​​​प्रस्तुत पाठ से हमें यह शिक्षा मिलती है कि प्राचीन काल में चिट्ठियों का कितना अधिक महत्व था । और इसकी महत्ता का मुख्य कारण था कि चिट्ठियाँ ही उस समय एकमात्र संचार का माध्यम थीं । लेकिन बदलते समय के साथ और बढ़ते तकनीक के कारण चिट्ठियों का महत्व सिमट कर रह गया । यह पाठ हमें उसी महत्व के विषय में बताता है ।

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं ।

  • 0
What are you looking for?