5(a) Please answer this

उत्तर :- 

पत्र लेखन - अनौपचारिक पत्र 

पता - 
दिनांक - 

प्यारे भाई, 
आशा करती हूँ कि तुम स्वस्थ और कुशल होगे । आज कुछ दिनों के बाद तुम्हें पत्र लिखने का मौका मिला है । मुझे ज्ञात हुआ है कि तुम्हारी दसवीं की परीक्षा होने वाली है । मुझे उम्मीद है कि तुम्हारी परीक्षा की तैयारी अच्छी चल रही होगी । चूँकि यह तुम्हारे जीवन की पहली बड़ी परीक्षा है, इस कारण से इस परीक्षा को लेकर तुम्हें डर भी लग रहा होगा । लेकिन मैं यह कहना चाहूँगी कि तुम्हें इसमें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है । 
मैं जानती हूँ कि तुमने पूरे वर्ष मन लगा कर पढ़ाई की है । और मुझे यह भी विश्वास है कि तुम्हारी परीक्षा भी अच्छी जाएगी । इसीलिए अधिक चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है । अपने पढे हुए पाठों को दुहराते रहना और बलकुल भी घबराना नहीं । तुम्हारी परीक्षा के लिए तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ । घर के बड़ों को मेरा प्रणाम कहना । 

तुम्हारी बहन 
पाखी 

  • 0
What are you looking for?