प्रश्न 4.
दोनों सवैयों के प्रसंगों में अंतर स्पष्ट करो।

उत्तर :-

4. पहले सवैये में राम , लक्ष्मण और सीता के वन गमन को दिखाया गया है । इसमें सीता के थकने और अपने गंतव्य स्थान पर पहुँचने के विषय में हो रही व्याकुलता और आतुरता  को दिखाया गया है । सीता पूछती है कि अभी कितनी दूर और चलना है तथा हम अपनी पर्णकुटी कहाँ बनायेंगे । इस बात पर राम की आँखों में भी आँसू आ जाते हैं । 
दूसरे सवैये में लक्ष्मण का पानी लेने जाने का वर्णन है । लक्ष्मण के जाने पर सीता राम से वृक्ष की छाया में आराम करने को कहती है । वृक्ष की छाया में बैठने पर राम सीता के पैरों में काँटे देखते हैं और उसे अपने हाथों से निकालते हैं । 
दोनों सवैयों के प्रसंग वन पर आधारित हैं । पहले सवैये में वन गमन दिखाया गया है , वही दूसरे में वन के मार्ग की कठिनाइयों का वर्णन किया गया है । 

  • 0
Please find this answer

  • -1
What are you looking for?