परीक्षा में कम अंक आने पर छात्र तथा अध्यापक का बीच सवाद----- Write in simple words and simple dialogues----Grade 8 
-----

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

छात्र – टीचर! इस बार विज्ञान के विषय में मेरे बहुत कम अंक आए हैं।  
अध्यापक – रमेश! तुमने पेपर ठीक से नहीं दिया होगा।
छात्र – नहीं सर! मेरा पेपर बहुत अच्छा हुआ था। मैंने सभी प्रश्न हल किए थे। आप चाहे तो मेरा पेपर चेक कर सकते हैं।
अध्यापक – रमेश! तुम सच बोल रहे हो, तो मुझे तुम्हारा पेपर पुन: चेक करना पड़ेगा।
छात्र – हाँ सर! मैं बिलकुल सच बोल रहा हूँ। आप मेरा पेपर फिर से जाँच सकते हैं।
अध्यापक – ठीक है।

  • -1
What are you looking for?