Write a letter

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-

दिनांक: .....................

सेवा में
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी. स्कूल,
आनंद विहार,
दिल्ली।
 
विषय: दो दिन के अवकाश माँगने हेतु पत्र।
 
महोदय,
आपसे सविनय निवेदन यह है कि मेरी बड़ी बहन का विवाह दिनांक 10 मार्च को होना तय हुआ है। इस शुभ अवसर पर मेरा विवाह में शामिल होना आवश्यक है। मेरे पिताजी इस समय शिमला में कार्यरत हैं और माताजी अकेली हैं। इस कारण से मैं विवाह के कार्यों में व्यस्त रहूँगा। अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि
आप मुझे दिनांक ...................... से ...................... तक दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।
 
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
चंदन
​​​​​​​
कक्षा ...........

  • 2
What are you looking for?