Write a letter to your principal asking for sports equipments. Write in HINDI.


मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

दिनांक..........

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
वायु सेना विद्यालय,
नई दिल्ली।
विषय:  खेल संबंधी कठिनाई को दूर करने हेतु अनुरोध पत्र।  
 
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं कक्षा 10 की छात्रा हूँ। मेरी कक्षा में ऐसे कई छात्र हैं जो खेलों में निपुण हैं। विद्यालय में उनको खेलने के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं हैं। छात्रों के अंदर खेल प्रतिभा होने के बावजूद वह आगे किसी भी प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि हमारे विद्यालय में पर्याप्त साधन नहीं है।  
 
आपसे अनुरोध है कि विद्यालय में खेल संबंधी कठिनाइयों को दूर करने का कष्ट करें और खेलों से संबंधित पर्याप्त साधन शीघ्र उपलब्ध करें। पर्याप्त साधन उपलब्ध होने से छात्र प्रतिस्पर्धा में भाग  ले सकेंगे और विद्यालय का नाम ऊंचा कर सकेंगे। आपके इस कार्य के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।  
धन्यवाद
 
आपकी आज्ञाकारी शिष्या 
नाम...........
कक्षा:.........
अनुक्रमांक सं.....

  • 1
What are you looking for?