write a letter to teacher for change the moniter

नमस्कार मित्र,

 

सेवा में, 

अध्यापिका/अध्यापक जी,

राजकीय उच्चतम माध्यमिक,

कन्या एवं बाल विद्यालय,

मोती बाग,

नई दिल्ली।

विषय: मोनीटर को बदलने हेतु शिकायती पत्र।

महोदया/महोदय,

आपसे सविनय-निवेदन यह है कि हमारी कक्षा में आपके द्वारा जो मोनीटर नियुक्त किया गया है, हम सभी बच्चे उससे बहुत परेशान हैं। वह हर समय कक्षा में चिल्लाता रहता है और हमें मारता भी है। हम यदि आपके पास शिकायत लेकर आना चाहते हैं, तो वह हमें धमकाता है। उसके डर के कारण हम सभी चुप हो जाते हैं। वह स्वयं पूरी कक्षा में बातें करता रहता है परन्तु यदि कोई उसे टोक दे तो वह उसकी ही झूठी शिकायत आप से कर देता है।

वह आपके द्वारा दिए गए अधिकारों का गलत प्रयोग कर रहा है। कल इसकी देखा-देखी अन्य कक्षा के मोनीटर भी ऐसा करेगें। इसको यदि इस समय सज़ा नहीं मिली तो यह सबको किसी न किसी तरह परेशान करता रहेगा। अत: हमने इसके द्वारा किए गए गलत कार्यो को आपको बताना उचित समझा।

आशा करते हैं कि आप हमारी परेशानी को समझेगें। शीघ्र ही आप इस मोनीटर को दंडित करेगें और इसके स्थान पर जल्द ही कोई उपयुक्त और ज़िम्मेदार मोनीटर नियुक्त करेंगे। 

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

पंकज

कक्षा: ...................

दिनांक: ...................


 

  • 4
What are you looking for?