write a formal letter to police about the heveisand steeling of chains in your area

1010 आर.के.पुरम

दिनांक: .............

 

सेवा में,

थानाध्यक्ष,

करोलबाग कोतवाली,

नई दिल्ली।

विषय: मोहल्ले में बढ़ रही चोरी की बढ़ती घटनाओं तथा कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति बताने हेतु हेतु पत्र।

महोदय,

मेरा नाम चंचल है। मैं  करोलबाग का निवासी हूँ। हमारे यहाँ रोज़ चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कई घरों में ताले तोड़कर या दरवाज़े काटकर सारा घर लूट लिया गया है।  महिलाओं के साथ चेन खींचने की घटना बढ़ रही हैं। पुलिस को इस विषय पर बताया गया है तथा पुलिस द्वारा गस्त भी लगाई जा रही है। परन्तु इसका कोई परिणाम नहीं निकल रहा है। चोर कानून व्यवस्था का खुला मज़ाक उड़ा रहे हैं। हमारे द्वारा दो चोरों को भी पकड़ा गया था। परन्तु वे हमें ही धमकी देने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ा और दो दिन बात रिहा भी कर दिया। इस कारण से उनके हौसले बढ़ गए। अब तो हर दिन एक चोरी हो रही है। यदि पुलिस के होते इसी तरह से होता रहा, तो लोगों के दिलों से कानून का डर निकल जाएगा। आम जनता स्वयं को सुरक्षित नहीं महसूस करेगी और वह भी कानून को हाथ में लेने लग जाएगा। 

मेरा आपसे अनुरोध है कि आप इस दिशा में ठोस कदम उठाएँ।

धन्यवाद,

भवदीय,

चंचल

  • 0
What are you looking for?