Write a essay on this topic in Hindi

प्रिय विद्यार्थी, यहां पर पूरा निबंध लिखना असंभव होगा आप अपना निबंध इस प्रकार शुरू कर सकते हैं।  

उत्तर–
​​​​​​
शिक्षा का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि अपने माता-पिता और बड़ों का आदर, सम्मान करना चाहिए। आज के समय में जो लोग शिक्षित है, वो लोग अपने जीवन मे सारी सुविधाये पाने के लिए सिर्फ शिक्षा का उपयोग करके जॉब करके पैसा कमानें की सोचते है। जबकि शिक्षा का मतलब सिर्फ पैसा कमाना नहीं होता है, बल्कि हमें शिक्षा के महत्व को समझाना और इंसान को इंसान की तरह समझना और एक-दूसरे के साथ आदर सम्मान के साथ उठना-बैठना, बातचीत करना चाहिए ताकि लोग देखे तो बोले कि वह पढ़ा-लिखा है, उसके पास बात करने की तमीज है।
शिक्षा का महत्व सभी के जीवन मे होता है, क्योंकि शिक्षा के बिना सभी का जीवन अधूरा है। आज के समय मे ज्यादातर पढ़े-लिखें नौजवान पढ़ाई-लिखाई तो पूरी कर लेते है, लेकिन उनको शिक्षा का कोई विशेष महत्व नहीं होता है। क्योंकि आज के ज़माने मे जो नौजवान पढ़े-लिखें रहते है, वह सिर्फ अंग्रेजी मे बोलना तो जानते है, लेकिन बोलना कहा है कैसे किसके सामने क्या बोलना उनको इस बात का जरा-सा भी अंदाजा नहीं होता है। इससे यह साबित होता है कि उनके पढ़ाई-लिखाई का कोई विशेष महत्व नहीं है।

  • 0
What are you looking for?