Write a dialogue between friends about the journey of Taj Mahal in about 50 words (in hindi)

मित्र!
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पहला मित्र – रमेश! तुम तो ताजमहल देखने गए थे। कब लौटे?
दूसरा मित्र – सुरेश! मैं तो आज ही वापस आया हूँ। ताजमहल बहुत सुंदर है यार।
पहला मित्र – रमेश! तुम ताजमहल कैसे गए? बस से या ट्रेन से?
दूसरा मित्र – भाई! हम लोग तो अपनी कार से गए थे। रास्ते में सिकंदरा का किला भी देखा। 
पहला मित्र – यात्रा कैसे रही? गर्मी तो अधिक नहीं थी।   
दूसरा मित्र – हाँ भाई! गर्मी तो लगी पर सफ़र का मज़ा आ गया। ताजमहल देख कर सारी थकान उतर गई। 

  • 1
in hindi the question is
ताजमहल की सैर को लेकर मित्रो के बीच संवाद लगभग 50 शब्दों में लिखिए
  • 1
What are you looking for?