what is sarvaanam

जब हम किसी से बात करते हैं तो उसका नाम लेकर उससे बात करते हैं जैसे-

श्याम कल क्यों नहीं आए। श्याम कल कहाँ थे? श्याम भाई का नाम क्या है। श्याम ठीक नहीं दिख रहे हो।

हमने आपको श्याम व उसके मित्र के बीच होने वाली बातचीत दिखाई। इन वाक्यों में आपने देखा होगा की बार-बार हमने श्याम शब्द का प्रयोग किया है जो की अटपटा लगता है। हर जगह श्याम नाम का प्रयोग किया गया है। सर्वनाम शब्द इस अटपटेपन को समाप्त करने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।

देखिए कैसे-

श्याम कल क्यों नहीं आए? तुम कल कहाँ थे? तुम्हारे भाई का नाम क्या है। तुम ठीक नहीं दिख रहे हो

  • 0
Meaning of "SARVANAM (¨)" in Hindi
  1. ¹ œ‹ • ¨ ¹‹, … ¹‹ • ¹‹
  2. •£ ‡‚ ‡ •€ ¦‹‚ • ­‡¦ — œ¨• ª‹— ­€ ¨‹‚ ‚œž“‚ •‡ ¨ ª ‰¨•‡ ª¨ •‡ ‚ª ‡‚ ¹‹ ¹ˆ
  3. ª‹¨‰¨ œˆ ¹ ¹ ¹ †¦
  • 0
What are you looking for?