sthanantar praman patr ke liye pradhanacharya ko avedan patr likhiye
​plss answer fast

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

सेन्टर स्कूल,

मोती बाग,

नई दिल्ली।

विषय: स्थानांतरण प्रमाण-पत्र माँगने हेतु पत्र ।

महोदय,

मैं आपके विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा हूँ। मेरा नाम रीना है। आपसे सविनय-निवेदन यह है कि मेरे पिताजी का स्थानांतरण गोवा में हो गया है। मेरे पिताजी को गोवा में कंपनी द्वारा रहने के लिए घर दिया गया है। मेरे पिताजी को कंपनी द्वारा वहाँ स्थाई रूप से कार्य करने के लिए भेजा गया है इसलिए हम सपरिवार आगामी मास से गोवा में रहने जा रहे हैं।

आरंभ में पिताजी द्वारा प्रयास किया गया कि मैं यहाँ रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकूं परन्तु यह संभव नहीं हो पाया। अत: पिताजी ने मेरी पढ़ाई की व्यवस्था गोवा के एक विद्यालय में करवाने का निर्णय लिया है। परन्तु गोवा के विद्यालय में दाखिले पाने के लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण-पत्र एवं चरित्र प्रमाण-पत्र की आवश्यकता है। इनके बिना मेरा विद्यालय में दाखिला नहीं हो पाएगा।

आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरा स्थानांतरण प्रमाण-पत्र शीघ्रता से बनवाकर दे दिया जाए, जिससे मेरा दाखिला अन्य विद्यालय में बिना किसी कठिनाई के हो सके। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

रीना

कक्षा: नौवीं 'बी'

  • 3
What are you looking for?