Solve this

Solve this 5

प्रिय मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता-----------------
दिनांक--------------

सेवा में,
मुख्य विद्युत अभियंता,
नई दिल्ली नगर पालिका.
बिजली बोर्ड,
नई दिल्ली।

विषय: बार-बार बिजली जाने के सम्बन्ध में शिकायत पत्र।

महोदय,
मेरा नाम रमेश चन्द्र है। मैं पालिका प्लेस में रहता हूँ। पिछले एक सप्ताह से मेरे घर में बिजली नियमित रूप से नहीं आ रही है। भीषण गर्मी पड़ रही है। बिजली कभी भी चली जाती है। बिजली जाने का कोई भी समय नियत नहीं है। अचानक बिजली जाने से हमारे घर में लगे उपकरण खराब हो रहे हैं। फ्रिज में रखा दूध, सब्जी, फल इत्यादि सब ख़राब हो जाता है। सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है। उनकी परीक्षा चल रही है। वे परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। रात को बिजली जाने से स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। इस वजह से काम होने के बावजूद रात को बाहर निकलना मुश्किल होता है। 

अतः, आपसे अनुरोध है कि शीघ्र ही बिजली को नियमित किया जाए अथवा बिजली काटने का एक निश्चित समय रखा जाए। मुझे आशा है कि आप हमारी समस्या को समझेंगे और इसका निवारण करेंगे।
धन्यवाद,

भवदीय,
रमेश चन्द्र   

  • 0
What are you looking for?