Solve this:
निम्नलिखित विषय पर लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए।
आप कक्षा–7 के छात्र हैं। एक सप्ताह बाद आपकी वार्षिक परीक्षा होनी है। आप दिन-रात एक करके पढ़ाई करना चाहते हैं। आपके मोहल्ले में एक सनातन धर्म मंदिर, एक गुरुद्वारा तथा एक मस्जिद है, जहाँ तड़के सवेरे से लेकर देर रात तक लाउड-स्पीकर बजते रहते हैं। इससे पढ़ाई में बहुत बाधा पड़ती है। अपनी समस्या का वर्णन करते हुए 'दैनिक जागरण''' समाचार–पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।
 

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।


पता-----------------
दिनांक--------------

सेवा में,
सम्पादक महोदय,
नवभारत टाइम्स,
हरी नगर, नई दिल्ली।

विषय— लाउडस्पीकर से पढ़ाई में उत्पन्न हो रही बाधा के सम्बन्ध में पत्र।

महोदय,
मैं कक्षा 7 का विद्यार्थी हूँ। मेरी वार्षिक परीक्षा एक सप्ताह के बाद आरम्भ होने वाली है। मेरी गली में एक मंदिर, एक गुरुद्वारा और एक मस्जिद है। सुबह जब मैं पढ़ाई करने के लिए बैठता हूँ, तीनों स्थानों में जोर-जोर से लाउडस्पीकर बजता है। मैं और मेरे जैसे दूसरे बच्चे शोर के कारण न तो ठीक से पढ़ पाते हैं और न ही ठीक से कोई कार्य कर पाते हैं।  
आपका समाचार-पत्र बहुत प्रसिद्ध है। इसे समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग पढ़ते हैं। आप से प्रार्थना है कि आप अपने समाचार-पत्र में इस विषय पर लिखें। लाउडस्पीकर बजाने से ईश्वर की प्राप्ति नहीं होती है। मैं चाहता हूँ कि आपका समाचार-पत्र इस मामले को जनता के सामने लाने के लिए अग्रणी भूमिका निभाए।   
धन्यवाद सहित,

भवदीय 
रमेश कुमार 

  • 1
I would like to convey a very serious matter related to my studies to you. the matter is that my exams are going to start after one week so i have to study a lot but in my area there are temples , churches and mosques in which from the early morning to the late night loudspeakers run. I will be very pleased with you if you do something on what i have written in this letter. 
  • 0
What are you looking for?