similarity between cricket and gilli danda 

this question is from the part of chapter kancha in anumaan aur kalpana.

नमस्कार मित्र!

गिल्ली-डंडे में क्रिकेट की भांति एक लकड़ी का डंडा होता है। इसमें भी क्रिकेट की तरह गिल्ली को हवा में पकड़ने पर गिल्ली या गेंद को मारने वाला व्यक्ति खेल से बाहर हो जाता है। गिल्ली-डंडे में डंडे से क्रिकेट के बल्ले की ही तरह मारा जाता है। यदि गिल्ली हवा में न पकड़ी जा सके, तो गिल्ली पकड़ने वाला व्यक्ति नीचे गिरी गिल्ली को उठाकर नीचे रखे डंडे पर मारता है अगर डंडे पर गिल्ली लग जाती है, तो वह हार जाता है। ऐसा ही क्रिकेट खेलते हुए विरोधी टीम का खिलाड़ी विकेट पर गेंद को मारता है और यदि खिलाड़ी के पहुँचने से पहले विकेट पर लग जाए तो वह आउट माना जाता है।

  • 12
What are you looking for?