School late Anne kelie

परीक्षा भवन,

परीक्षा केन्द्र।

दिनांक: .....................

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
केंद्रीय विद्यालय,
महारानी बाग,
नई दिल्ली

विषय:  जुर्माना क्षमा करने हेतु पत्र।

महोदय,
मैं आपके विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरा नाम राघव है। आपसे सविनय-निवेदन यह है कि मेरे देर से आने के कारण मुझ पर जुर्माना लगाया गया है, कृपया वह न लगाएँ। विद्यालय में देर से आने के लिए मैं ज़िम्मेदार नहीं हूँ। उस दिन हमारी स्कूल बस नहीं आई थी, जिसके कारण मैं विद्यालय देर से पहुँचा। हमें इसकी सूचना पहले नहीं दी गई। अतः उस दिन मेरे साथ 39 बच्चे और थे, जो लेट हो गए थे. इस विषय पर आप मेरे साथ में आने वाले विद्यार्थियों से पूछताछ कर सकती हैं।
अत: आपसे विनम्र अनुरोध है कि मेरा जुर्माना माफ किया जाए। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
राघव
कक्षा: आठवीं 'ए'

  • 1
What are you looking for?