Samvad lekhan between the shopkeeper and the customer

Customer:  मुझे एक क़मीज़ खरीदनी है.

Shop keeper:  आपको कैसी क़मीज़ चाहिए?

Customer: मुझे एक सूती क़मीज़ चाहिए.

Shop keeper: आप यहाँ देख सकते हैं.

Customer: मैं बस देख रहा हूँ ,यह कितने का है?

Shop keeper: यह हज़ार रुपये का है.

Customer: e.यह बहुत महँगा है.

Shop keeper:पर कपड़ा बहुत अच्छा है.

आप नौ सौ दीजिए.

Customer:  क्या आप क्रेडिट कार्ड स्वीकार करते हैं?

Shop keeper: जरुर,मुझे दीजिए.

आपको और क्या चाहिए ?

Customer:बस इतना ही, धन्यवाद

Shop keeper:फिर आईएगा.

Customer:जरुर

  • 29

i do not learn hindi i learn FRENCH
  • -2
What are you looking for?