Q.1)Write a paragraph on " Vigyapan ke Dushprabhav(Side effects of advertising) in Hindi

मित्र! 
आपका उत्तर इस प्रकार है-

विज्ञापनों का दुष्प्रभाव – आज टीवी में विभिन्न प्रकार के विज्ञापन दिखाए जाते हैं। इनमें से कुछ प्रभावी तथा कुछ भ्रामक होते हैं, जिनका दुष्प्रभाव होता है। अपनी कंपनी का उत्पाद बेचने के लिए किसी भी तरह के हथकण्डे अपना सकते हैं। इनके भ्रम जाल में फंसकर युवावर्ग पर हानिकारक प्रभाव हो रहा है। व्यस्क प्रकार के विज्ञापन भी दिखाए जाते हैं, जो मजबूरन लोगों को अपने परिवार के साथ देखना पड़ता है। इन विज्ञापनों का मानक नियत करना चाहिए, जिससे साफ़-सुथरा विज्ञापन दिखाई दे।

  • 1
hiio
  • -1
What are you looking for?