Plz answer the GH part..... Answer fast

8. नीचे  लिखे विषयों पर पत्र लिखें-
(घ) विद्यालय में पानी की कमी की सूचना देते हुए प्रधानाचार्या जी को पत्र लिखिए।

प्रिय मित्र! 
आपका उत्तर इस प्रकार है।


दिनांक..........

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
भुवनगिरि पब्लिक स्कूल,
कृष्णवाणी नगर, रेलवे स्टेशन,
कोदुर, आंध्र प्रदेश।

विषय: विद्यालय में पानी की कमी के संबंध में सूचना।

महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं कक्षा आठ का छात्र हूँ। हमारे विद्यालय में लगभग 700 बच्चे पढ़ते हैं और पीने के पानी की केवल एक टंकी ही  उपलब्ध है। पीने के पानी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण सभी को असुविधा महसूस हो रही है। घर से लाया गया पानी  भी आधे दिन में समाप्त हो जाता है। कई बार तो बच्चों को प्यासा रहना पड़ता है।

अत: आपसे विनम्र अनुरोध है कि विद्यालय में पानी की उचित व्यवस्था करवाएँ। इसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूँगा।
धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य 
नाम...........
कक्षा:.........
अनुक्रमांक सं.....

 

  • 1
THIS NOY MY BOOK SO I CANT TELL
  • 0
What are you looking for?