Plz answer the 4th topic
4. गृहकार्य न करने पर जब मुझे डाँट पड़ी।​
 

मित्र!  
आपका उत्तर इस प्रकार है-
 
गृहकार्य न करने पर जब मुझे डांट पड़ी – पिछली गर्मियों की छुट्टियों में, मैं अपनी मौसी के लड़के यानि कि मेरे मौसेरे भाई की शादी में राजस्थान गया था। विवाह में जाने के उत्साह में मैंने अपना गृहकार्य भी नहीं किया और ख़ुशी-ख़ुशी राजस्थान चला गया। छुट्टियां ख़त्म होने में अभी 5 दिन बाकि थे। मैंने सोचा दिल्ली पहुँचकर मैं आराम से अपना गृहकार्य कर लूँगा। हम दिल्ली के लिए निकलने ही वाले थे, मेरे मौसाजी की तबियत अचानक ख़राब हो गई। हमारा दिल्ली आना रद्द हो गया। मौसाजी के ठीक होने के बाद जब हम दिल्ली पहुंचे, 1 दिन के बाद मेरा विद्यालय खुलने वाला था। 1 दिन में, मैंने गृहकार्य ख़त्म करने की बहुत चेष्टा की, पर असफल रहा। इस कारण, अगले दिन विद्यालय में गृहकार्य न करने पर मुझे डांट पड़ी।

  • 0
What are you looking for?