Pls ans
1. दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण परीक्षा देने में असमर्थता प्रकट करते हुए प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र लिखिए।

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
दिनाँक ः ......................

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
दिल्ली पब्लिक स्कूल,
कीर्ति नगर
नई दिल्ली।
विषय: चोट के कारण परीक्षा में न बैठ  पाने की असमर्थता बताने  हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि कल रात मेरे साथ एक दुर्घटना घट गई थी। मेरे पैर पर एक साईकिल गिर गई, जिसके कारण मेरे पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। पिताजी मुझे चिकित्सक के पास जाँच करवाने के लिए चिकित्सालय ले गए थे। डाक्टर ने मुझे कुछ दवाइयाँ दी और कुछ दिनों तक घर पर रहकर आराम करने की सलाह भी दी है। इस कारण मैं आगामी परीक्षा में नहीं बैठ पाऊँगा। 
अत: आपसे प्रार्थना है कि मेरी परीक्षा कुछ समय के बाद करवाने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
गौतम
कक्षा: ..............

 

  • 7
What are you looking for?