please give some practice questions for  the chapter  bhagwan ke dakiye without links

प्रिय मित्र!
   आपके अभ्यास के लिए हम नीचे कुछ प्रश्न दे रहे हैं, जिनका उत्तर अपने आप से लिखने की कोशिश करें-
1. पक्षी और बादल द्वारा लाई गई चिट्ठियों को कौन-कौन पढ़ पाते हैं? 
2. पक्षियों और बादल की चिट्ठियों के आदान-प्रदान को आप किस दृष्टि से देख सकते हैं?
3. पक्षी और बादल की चिट्ठियों की तुलना इंटरनेट से करते हुए चार पंक्तियाँ लिखिए।
4. एक देश से उठा बादल दूसरे ......में बरस जाता है।रिक्त स्थान भरो?
5. आज विश्व में कहीं भी संवाद भेजने और पाने का एक बड़ा साधन ........ है। रिक्त स्थान भरो?
 
 सादर।

  • 0
Hiii sis
  • 0
Hiiii
  • 1
What are you looking for?