Please give me anuched on jeevan me sehanshilta of 1 page
Please give me answer fast
Please expert answer me
I don't understand this question
Please expert answer me

उत्तर :- 

अनुच्छेद 

जीवन में सहनशीलता का बहुत बड़ा योगदान है । हमारे समाज में सहनशीलता को मनुष्य के एक अच्छे गुण के रूप में देखा जाता है । जो व्यक्ति सहनशील होता है , उसका स्थान बाकियों से ऊंचा होता है । सहनशीलता के लिए संयम का होना आवश्यक है । सहनशीलता का तात्पर्य सहन करने से है । इसको हम इस प्रकार समझ सकते हैं कि अगर हमें कोई कुछ कहता है , हमारा अहित करता है , तो हम उसका प्रतिकार ना करें और संयम के साथ उन सभी चीजों को सहें । 
हमारी परिस्थितियाँ हर समय एक जैसी नहीं रहती हैं । कुछ परिस्थितियों में सहनशीलता दिखाना अच्छी बात हो सकती हैं , लेकिन कुछ परिस्थितियाँ ऐसी भी हो सकती हैं जहाँ सहनशीलता दिखाने से हमारा अहित हो , नुकसान हो । हमें अपने जीवन में स्थितियों और समय की माँग के अनुसार ही सहनशील होना चाहिए । 

इस आधार पर आप उत्तर लिख सकते हैं । 
 

  • 0
Hello can you specify the question
  • 0
What are you looking for?