Please give answer of prashan 3 both parts

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
1. कवि ने पक्षियों और बादलों को भगवान के डाकिए कहा है क्योंकि ये भगवान के संदेश को हम तक पहुँचाते हैं । 
2. भगवान के डाकिए की चिट्ठियाँ पेड़ , पौधे , पानी और पहाड़ पढ़ पाते हैं क्योंकि ये एकता और सद्भावना के प्रतीक हैं । मनुष्य इन चिट्ठियों के अर्थ नहीं समझ पाते हैं , इनके अर्थ केवल प्रकृति के ये तत्व ही समझ पाते हैं । ये हमारी तरह केवल अपने विषय में नहीं सोचते हैं  इनके लिए सब बराबर हैं और ये लोगों में कभी भी भेदभाव नहीं करते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?