Please experts answer this question i beg you please
अपने आपको दीपक मानते हुए "आज" समाचार पत्र के संपादक को एक पत्र लिखिए जिसमे यह
बताएँ कि हमारे स्वास्थ्य विषय पर एक लेख साप्ताहिक दिया जाए ताकि लोगों में असफलता फैले।
मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।
पता-----------------
दिनांक--------------
सेवा में,
सम्पादक महोदय,
"आज" समाचार पत्र,
हरी नगर, नई दिल्ली।
विषय— हमारे स्वास्थ्य से संबंधित विषय के प्रकाशन के लिए अनुरोध-पत्र।
महोदय,
मैं तिलक नगर का निवासी हूँ। आजकल सभी लोग पैसे कमाने में इतने मशगूल हो गए हैं कि अपनी स्वास्थ्य के बारे में बिलकुल भी जागरूक नहीं हैं। प्रत्येक व्यक्ति बिना काम के ही व्यस्त नजर आता है। किसी के पास किसी के लिए समय नहीं है। सबकुछ जानते हुए भी लोग अपने स्वास्थ्य का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखते हैं।
आपका समाचार-पत्र बहुत प्रसिद्ध है। इसे समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग पढ़ते हैं। मैं हमारे स्वास्थ्य विषय पर आपके समाचार पत्र में एक साप्ताहिक लेख का प्रकाशन करवाना चाहता हूँ। ऐसा करने से लोगों के भीतर जागरूकता का प्रचार होगा तथा सब अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। मैं आशा करता हूँ कि आपका समाचार-पत्र इस नेक कार्य में हमारी सहायता करेगा।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
दीपक