Please describe an paragraph in hindi based on the picture below

उत्तर :- 

ऊपर चार चित्र दिए हुए हैं । और इन चित्रों में पिकनिक के दृश्यों का वर्णन है । यह कोई उँचा इलाका है । एक तरफ कुछ पेड़ दख रहे हैं और दूसरी तरफ कुछ दूरी पर एक मकान दिख रहा है । 
पहले चित्र में कुछ बच्चे अपने हाथों में विभिन्न सामानों को लिए हुए आते दिखाई पड़ते हैं । वे सब एकसाथ मिलकर पिकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं । दूसरे चित्र में देखा जा सकता है कि वे सब एक जगह बैठे हुए हैं और अपने साथ लाए हुए खाद्य सामग्रियों को एकसाथ रख रहे हैं और कुछ देर में वे खाने वाले हैं । तीसरे चित्र में वे अपने साथ लाए हुए खाद्य सामग्रियों को एक जगह रख चुके हैं । कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे हैं और बाकी खड़े होकर उन्हें देख रहे हैं । तबही कहीं से एक कुत्ता आकार इनके खाने पर टूट पड़ता है । चौथे चित्र में हम देखते हैं कि वे बच्चे उस कुत्ते को भगा रहे हैं , फिर भी वह अपने साथ कुछ खाने का लेकर चला ही जाता है । 

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं । 
 

  • 1

Please help me further !
  • 0
What are you looking for?