Please answer this

उत्तर :- 

(क) पाठ के अनुसार फादर कामिल बुल्के के व्यक्तित्व के जो पहलू मुझे प्रभावित करते हैं उनमें पहला है उनकी भारतीय संस्कृति के प्रति दिलचस्पी और दूसरा उनकी हिन्दी भाषा के प्रति रुचि । 
भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी दिलचस्पी इस प्रकार थी कि उन्होंने संन्यास लेते समय भारत आने की शर्त रखी । मुख्यतः वे यहाँ की संस्कृति से बहुत प्रेरित थे और इसी कारण से उन्होंने भारत को अपनी कर्मभूमि के रूप में चुना । 
हिन्दी भाषा में भी उनकी गहरी रुचि थी । भारत आने के बाद हिन्दी में ही कलकत्ता से बी०ए० और इलाहाबाद से एम०ए० किया । उन्होंने रामकथा पर अपना शोधकार्य भी किया । इसके अतिरिक्त उन्होंने ब्लू बर्ड और बाइबल का हिन्दी अनुवाद भी किया और अंग्रेजी-हिन्दी कोश भी तैयार किया । उनकी इच्छा हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में देखने की थी । 
 

  • 0
What are you looking for?