Please answer this question, this question from chapter Meri Sang Ki Aurtein, written by Mridula Garg.
उत्तर :-
5.
(क) नानी
1. नानी एक स्वतंत्र व्यक्तिव वाली महिला थीं ।
2. उनके मन में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति विशेष स्थान था ।
(ख) माँ
1. वे बहुत ही ईमानदार थी और हमेशा सच बोला करती थीं ।
2. वे किसी व्यक्ति की गोपनीय बातों को दूसरे को नहीं बताती थीं ।
(ग) लेखिका
1. लेखिका एकांत प्रिय स्वभाव की थी ।
2. वे बहुत जिद्दी भी थीं , लेकिन हमेशा वे सही कार्यों के लिए ही जिद करती थीं ।
(घ) रेणु
1. यह भी अपनी बहन की तरह जिद्दी स्वभाव की थी ।
2. यह सामंतशाही का विरोध करती थी ।
इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं ।
5.
(क) नानी
1. नानी एक स्वतंत्र व्यक्तिव वाली महिला थीं ।
2. उनके मन में स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति विशेष स्थान था ।
(ख) माँ
1. वे बहुत ही ईमानदार थी और हमेशा सच बोला करती थीं ।
2. वे किसी व्यक्ति की गोपनीय बातों को दूसरे को नहीं बताती थीं ।
(ग) लेखिका
1. लेखिका एकांत प्रिय स्वभाव की थी ।
2. वे बहुत जिद्दी भी थीं , लेकिन हमेशा वे सही कार्यों के लिए ही जिद करती थीं ।
(घ) रेणु
1. यह भी अपनी बहन की तरह जिद्दी स्वभाव की थी ।
2. यह सामंतशाही का विरोध करती थी ।
इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं ।