Please answer this question as soon as possible (asap)

उत्तर :-

इस प्रश्न के उत्तर को आप स्वयं से लिखने का प्रयत्न करें । इसमें आपको अपने भावों और विचारों का जिक्र करना है । इस उत्तर को लिखने के लिए आप ऊपर लिखे उत्तर की सहायता भी ले सकते हैं ।
आप इन बिंदुओं की भी सहायता ले सकते हैं 
  • किसी ऐसी घटना का वर्णन करना, जिसे आपने किसी को भी नहीं बताया है ।
  • उस घटना का अनुभव कैसा था ।
  • उसको बताने की वजह क्या है 

पत्र का प्रारूप 

पता - 
दिनांक - 

संबोधन

पत्र का विषयवस्तु


आपका 
क ख ग

अनौपचारिक पत्र के प्रारूप के लिए आप हमारे वेबसाइट पर भी जा सकते हैं ।



 

  • 0
मेरी प्यारी माँ,

आशा है कि आपकी तरफ सब कुछ अच्छा है। आपने मुझसे पूछा कि भाषण प्रतियोगिता कैसे हुई जिसके बारे में मैं बहुत चिंतित था। माँ, प्रतियोगिता एक आपदा थी और मैं तब से इतना दुखी हूं कि मैं आपको वापस नहीं लिख सका।

प्रतियोगिता से एक दिन पहले, मैं बीमार हो गया। मुझे तेज़ बुखार था और मुझे अस्पताल में रात बितानी पड़ी। प्रतियोगिता के समय तक मैं एक गड़बड़ था। सबसे पहले, मेरे मन में प्रतियोगिता छोड़ने का विचार आया। लेकिन मैंने कुछ हिम्मत जुटाई और मंच पर चढ़ गया। मैं वहाँ एक शब्द भी नहीं बोल सका और बहुत घबराया हुआ था। मैं अभी-अभी मंच से और अपने डॉर्म में वापस भागा और तब से बाहर नहीं निकला।

यह सब बताकर मेरा सीना हल्का हो गया है। आशा है जल्द ही आपसे सुनने को मिलेगा।
  • 0
ㅤㅤㅤ
ㅤㅤㅤ.
  • -1
What are you looking for?