Please answer this.....
as soon as possible

उत्तर :- 

सुमित्रानंदन पंत को प्रकृति का सुकुमार कवि कहा जाता है । अपनी कविताओं में अनेक बिंबों के माध्यम से प्रकृति को हमारे समक्ष सजीव कर देते हैं । आग निराला के शब्दों में कहें तो जिस प्रकार पंत अपनी कविताओं के विषय को उपमाओं में बाँधकर मधुर और कोमल कर देते हैं , वैसा हिन्दी के अन्य कवियों में देखने को नहीं मिलता है । इन्होंने अपनी कविताओं में प्रकृति को सजीव कर दिया है । इनकी आरंभिक कविताओं से यह स्पष्ट हो जाता है कि प्रकृति ही इनकी कविताओं की प्रेरणास्रोत है । और ऐसा होने का एक और कारण यह है कि इनका आरंभिक जीवन भी प्रकृति के सानिध्य में ही बीता है । 

  • 0
What are you looking for?