Pattern of letter writing in hindi

मित्र! 
पत्र दो प्रकार के होते हैं 1-औपचारिक तथा 2-अनौपचारिक। हम आप को औपचारिक पत्र का उदाहरण दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं। यदि आपको अनौपचारिक पत्र की आवश्यकता है, तो कृपया हमें सूचित करें।
 
दिनांक. 
 
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
वायु सेना विद्यालय,
नई दिल्ली।
 
विषय: मध्यावकाश के समय विद्यालय के गेट के बाहर ठेले वालों को रोकने के लिए अनुरोध।
 
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं कक्षा 10 का विद्यार्थी हूँ। मध्यावकाश के समय हमारे विद्यालय के गेट के बाहर विभिन्न प्रकार की खाद्य वस्तुओं को बेचने वाले आते हैं। ये फ़ास्ट फ़ूड खाकर हमारे विद्यालय के छात्र अक्सर बीमार हो जाते हैं, पर इन्हें खाना नहीं छोड़ते। बाहर के खाने के स्वाद के कारण ये छात्र घर से खाना न लाने का बहाना ढूंढते रहते हैं।
इसलिए, मेरा आपसे अनुरोध है कि गेट के बाहर से इन खाद्य विक्रेताओं को हटाया जाए ताकि बच्चों को इन खाद्य पदार्थों से मुक्ति मिल सके। इसके लिए हम सब आपके सदैव आभारी रहेंगे। 
धन्यवाद,
 
आपका आज्ञाकारी शिष्य, 
नाम.
कक्षा:.
अनुक्रमांक सं.

  • 0
HOPE IT HELPS......
Image result for hindi letter writing format
  • 1
What are you looking for?