patra on

samay ka mahatva batate hue mitra(friend) ko patra  

 

Hi!
म. न.- ए/40
सरिता विहार
नई दिल्ली
दिनांक-----------
 
प्रिय नियम
सप्रेम नमस्कार,
प्रिय मित्र तुम्हारे बारे में मुझे अपने एक अन्य मित्र से पता चला कि तुम आजकल अपना समय व्यर्थ के कामों में बर्बाद कर रहे हो। तुम्हारा शुभचितंक होने के नाते मैं तुम्हें यह पत्र लिख रहा हूँ। मित्र समय का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। यदि हम समय का मूल्य नहीं पहचानते तो समय हमारा मूल्य करना छोड़ देता है। समय पर लिया गया उचित कदम हमें सफलता की ऊँचाइयों पर पहुँचा देता है। जो लोग समय का सदुपयोग नहीं करते वे सारा जीवन पछताते रह जाते हैं।
मित्र विद्यार्थी-जीवन में तो समय का विशेष महत्व है। हम समय रहते अपनी पढ़ाई नहीं करेगें तो अपने सहपाठियों से पीछे रह जाएंगे। मित्र तुम्हें यह सब बातें बताने के पीछे मेरा यही उद्देश्य है कि तुम समय के मूल्य को समझो व बेकार के कामों में अपना कीमती समय बर्बाद करना छोड़कर पढ़ाई में मन लगाओ। फिर देखना, सफलता एक दिन तुम्हारे कदम अवश्य चूमेगी। बाकी तुम स्वयं ही समझदार हो। घर पर सभी को मेरा नमस्ते कहना तथा छोटे भाई को प्यार।
 
तुम्हारा प्रिय मित्र
कमलेश
 
आशा करती हूँ कि आपको प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा।
 
ढ़ेरों शुभकामनाएँ!

 

  • 22

aaaaaaaaaaaaaaaaaaaacha hai

  • 3

thanku

very helpful

  • 1
What are you looking for?