Muhavre.with meanings

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

1- अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना-  मुसीबत स्वयं बुलाना-  तुम विद्यालय से सीधा खेलने चले आए। तुमने अपने पांव पर स्वयं कुल्हाड़ी मारी है। गलती तुम्हारी ही है। 
2- आंखों में धूल झोंकना- बेवकूफ बनाने की कोशिश करना-  इतना झूठ बोलकर तुम मेरी आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हो। 
3- आकाश पाताल एक कर देना- जी जान से मेहनत करना-  इस वर्ष कक्षा में प्रथम आने के लिए राम ने आकाश पाताल एक कर दिया।  

  • 0
What are you looking for?