Mamaji ko patra likhiye jisme aapke vidyalaya mein manaye gaye gantantra diwas ka warnan

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
पता ..............
दिनांक ..............

प्रिय मामाजी,
सादर प्रणाम!
आशा करता हूँ कि आप सब कुशल मंगल होगें। आगे का समाचार यह है कि मेरे विद्यालय में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया था। इसमें मैंने परेड में भाग लिया था और हमारे समूह को प्रथम पुरस्कार मिला। इस बार हमारे विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के बहुत प्रतिष्ठित व्यक्ति आए थे। उनकी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सबने उसे बहुत सराहा।
अब पत्र समाप्त करता हूँ। घर में मामी और दीदी को मेरा प्रणाम कहिएगा।

आपका भांजा
गणेश

  • 0
What are you looking for?