Kindly solve it asap

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-

पता ...........
दिनाँक ...........

सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,
नवोदय बाल विद्यालय,
जनक विहार,
नई दिल्ली।

विषय- विद्यालय में खेलकूद के सामान की व्यवस्था करवाने हेतु पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरा नाम गगन सिंह है। हमारे विद्यालय में खेलकूद के सामान का अभाव है। बॉली बॉल का नेट फट गया है। बॉल खराब हो चुके हैं। बल्ले तथा हॉकी खराब हो चुके हैं। आज हमारे पास जो सामान है, वह पुराना हो चुका है। हमारे विद्यार्थियों के लिए यह स्थिति उचित नहीं है। बच्चों को खेलने के लिए नए खेलकूद के सामान की आवश्यकता। यदि हमारे लिए नए सामान की व्यवस्था कर दी जाएगी, तो यह हमारे लिए लाभदायक होगा। 
 
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस दिशा में ठोस कदम उठाएँ जाएँ। आपके इस कदम से हमारे विद्यालय के बच्चों को खेलने के लिए नया सामान मिल जाएगा। हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

​आपका आज्ञाकारी शिष्य,
गगन सिंह

  • 0
What are you looking for?